- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम के आगमन को लेकर कलेक्टर देखी...
Panna News: सीएम के आगमन को लेकर कलेक्टर देखी व्यवस्थायें, अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Panna News: कलेक्टर श्रीमती उषा परमार ने रविवार को दोपहर ०2 बजे शाहनगर पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दौरा किया। उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये। जिला अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्रीमति ऊषा परमार ने कटनी-पन्ना रोङ आमा पंचायत के स्टेडियम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय के पहले सभी कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़े -सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से लग रहा जाम, अवंतीबाई चौक और कटनी तिराहा हनुमान मंदिर में शाम को बन रही जाम की स्थिति
उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए पक्की सडक, तात्कालिक तौर पर आने-जाने के लिए अस्थायी सङक मार्ग और हेलीपैड की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदर्शनी, रंगोली एवं जिले के ऐतिहासिक दृश्य कार्यक्रम स्थल के साथ हेलीपैड, सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, पवई एसङीएम समीक्षा जैन, शाहनगर एसडीएम रामनिवास चौधरी सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पशु चिकित्सा सेवाएं, हॉर्टिकल्चर, कृषि, पीएमजेएसवाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   3 Nov 2025 2:51 PM IST













