Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में नेचर कैम्प-२०२५ का शुभारंभ

पन्ना टाइगर रिजर्व में नेचर कैम्प-२०२५ का शुभारंभ

Panna News: गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पन्ना टाइगर रिजर्व में पन्ना नेचर कैम्प २०२५-२६ का शुभारंभ नवम्बर माह के प्रथम रविवार से किया गया है। प्रथम कैम्प वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम २०२५ के विजेता प्रतिभागियों हेतु नि:शुल्क आयोजित किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक रविवार को सशुल्क नेचर कैम्प फरवरी के अंतिम रविवार तक आयोजित किये जावेगे। पन्ना नेचर कैम्प के लगातार क्रियान्वयन होते हुये 15 वर्ष व्यतीत हो चुके है जिसमें 365 कैम्प एवं लगभग 11000 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया है। नेचर कैम्प के सफलतम 15 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष प्रथम नेचर कैम्प का शुभारंभ नरेश सिंह यादव, क्षेत्र संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, मोहित सूद उप संचालक, माधव सिंह मौर्य सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कोर भवानी दीन पटेल एवं मनीष रावत, रिसोर्स परसन पन्ना नेचर कैम्प एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा है। क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक द्वारा बच्चों को नेचर कैम्प एवं प्रकृति के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया गया एवं पन्ना नेचर कैम्प की किट वितरित की गई। क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा प्रथम नेचर कैम्प के प्रतिभागियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Created On :   3 Nov 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story