- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता,...
Panna News: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, मेजबान सागर संभाग ने शुरूआत में ही प्राप्त की विजय

Panna News: शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में पॉलिटेक्निक मैदान पर खेली जा रही 69वीं राज्य शालेय खो खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर संभाग ने बालक और बालिका वर्ग में अपने पहले मैच जीत कर विजयी आगाज किया है। बालक वर्ग में सागर संभाग ने रीवा संभाग को 11 के मुकाबले 19 अंकों से हराया। वहीं बालिका वर्ग में सागर ने शहडोल एक रोमांचक मैच में 11-09 से हराया। चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग में 10 मैच और बालिका वर्ग में भी 10 मैच खेले गए बालक वर्ग में इंदौर ने जबलपुर को 10-05 से नर्मदा पुरम को 11-02 और ग्वालियर को 18-03 से हराया।
अन्य मैचों में जनजाति विभाग ने रीवा को 10-04 से भोपाल ने ग्वालियर को 12-10 रीवा ने शहडोल को 12-10 से भोपाल ने नर्मदा पुरम को 14-02 हराया। बालिका वर्गों में उज्जैन ने रीवा को 12-10 नर्मदा पुरम ने भोपाल को 12-10 जबलपुर ने इंदौर को 12-07 और जनजाति विकास संभाग ने शहडोल को एक पारी और 19 अंकों से सागर को 14-02 और रीवा को 12-02 से भोपाल ने ग्वालियर को एक पारी 9 अंक इंदौर ने नर्मदा पुरम को एक पारी 1 अंक से हराया। आज के मैचों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने स्वयं उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया साथ ही सभी मैदानी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया इस दौरान जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
खिलाडियों से रूबरू हुईं कलेक्टर
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की पदेन अध्यक्ष व कलेक्टर ऊषा परमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद प्रदेश की सभी 10 संभाग की टीमों में से प्रत्येक टीम के खिलाडियों और कोच मैनेजर से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी आवास, भोजन व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष जताया। इस दौरान बालक और बालिका खिलाडियों ने उनके साथ गु्रप फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी भी उपस्थित रहे।
Created On :   3 Nov 2025 2:40 PM IST















