- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ककरहटी में स्वच्छता अभियान हवा...
Panna News: ककरहटी में स्वच्छता अभियान हवा हवाई, केवल कागजों में दिखाई जा रही सफाई

Panna News: नगर परिषद ककरहटी में स्वच्छता अभियान हवा हवाई बनकर कागजी पुलंदों तक सीमित रह गया है। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है तो वहीं गंदे पानी निकासी की नालियां हर वार्ड में चोक पडी हैं, नालियों से भीषण दुर्गंध निकल रही है लोगों का सांस लेना भी दूभर है। चोक नालियों में मच्छरों का भयानक प्रकाप बढ गया है। जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं नगर परिषद के द्वारा नालियों की साफ -सफाई के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सुव्यवस्थित ढंग से नहीं बनाई गई नालियां
नगर के प्रत्येक वार्ड में नालियों का निर्माण जो कराया गया वह व्यवस्थित रूप में नहीं किया गया है नालियों का निर्माण करते समय गंदे पानी की निकासी का लेवल नहीं लिया गया जिसके कारण नालियों का गंदा जमा हुआ पानी नालियों में ही सडन छोड़ रहा है सफाई कर्मियों का कहना है कि हम विवश है करें तो क्या करें एक ही दिन में नाली गंदे पानी से लबालब भर जाती है व कचडा से चोक हो जाती है। वर्तमान में नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पदस्थ न होने के कारण समस्या और भी अधिक बढ गई है। ज्ञात हो कि यहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दो जगह पदस्थ हैं वह पन्ना में सहायक परियोजना अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं उन्हीं को ककरहटी नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया है जहां वह केवल दो दिन के लिए आते हैं। वहीं जो उपयंत्री हैं वह भी दो जगह पदस्थ हैं गुनौर में पदस्थ उपयंत्री को ककरहटी नगर परिषद का दो दिन के लिए प्रभार सौंपा गया है ऐसी स्थिति में नगर परिषद अव्यवस्थाओं से जूझ रही है।
सुलभ काम्प्लेक्स से उठ रही भीषण र्दुगंध
वार्ड क्रमांक 13 में बस स्टैंड के पास निर्मित सुलभ काम्प्लेक्स से भीषण दुर्गंध हमेशा निकल रही है। बदबू के कारण आमजनों का सांस लेना भी मुश्किल है सुलभ काम्प्लेक्स के पास अति प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर और गौरीशंकर मंदिर के दर्शन करना भी दूभर है। इस संबंध में नगर परिषद से आमजनों ने मांग की है कि सुलभ काम्प्लेक्स से निकल रही बदबू का निदान कराया जाए लेकिन नगर परिषद में बैठे जवाबदेहों ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसका परिणाम बस स्टैंड, मंदिर और हाट बाजार सुलभ कांप्लेक्स की बदबू से परेशान है वहीं नगर की निकासी नालियों के गंदे पानी से जल स्त्रोत का एकमात्र नाला भी गंदगी के अंबर से लबालब रहता है जो कभी स्वच्छ जल आमजनों के लिए एक वरदान था वह आज अभिशाप बनकर रह गया है।
यह भी पढ़े -नेशनल हाइवे पन्ना-छतरपुर मार्ग में पलटे तीन ट्रक, मडला घाटी में तीन किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार, लगा रहा जाम
क्या कहते हैं नगरवासी
नगर में स्वच्छता अभियान कागजों में ही सीमित रह गया है हर जगह गंदगी का अंबार है और प्रत्येक वार्ड की नालियों में गंदा पानी और कचरा सडांध छोड रहा है। नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
शैलेन्द्र भार्गव, निवासी वार्ड क्रमांक ११
वार्ड की नालियां गंदे पानी और कचडे से चोक पडी है। यहां तक कि नालियों का गंदा पानी घर के दरवाजे व सडक में भरा रहता है। जिसके कारण लोगों का निकलना व सांस लेना भी दूभर है। इस संबध में मैंने अनेकों बार नगर परिषद सहित जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाईन १८१ में शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन नाली की समस्या का निदान नहीं किया गया है।
राहुल द्विवेदी, स्थानीय निवासी
सुलभ काम्प्लेक्स से उठ रही भीषण र्दुगध के कारण भगवान की पूजा-अचना करना मुश्किल पड रहा है। पूजा करते समय मुंह में कपडा बांधकर पूजा करने के बाद भी उल्टियां होने लगती है।
हरिओम दास, महात्मा गौरीशंकर मंदिर
Created On :   3 Nov 2025 1:42 PM IST












