- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भदैयां में तीन दिवसीय रामलीला एवं...
Panna News: भदैयां में तीन दिवसीय रामलीला एवं धनुषयज्ञ 4 नवम्बर से

Panna News: पन्ना तहसील अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम भदैयां में महाबली महाराजा छत्रसाल रामलीला समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय रामलीला एवं धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 नवम्बर से प्रारंभ होकर ०6 नवम्बर 2025 को विशाल धनुषयज्ञ के साथ संपन्न होगा। समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत भदैयां के सरपंच रामरतन साहू ने बताया कि प्रतिदिन शाम ०8 बजे से रामलीला का मंचन होगा। आयोजन की व्यवस्थाओं का संचालन प्रबंधक ठाकुर मानवेन्द्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है। रामलीला में पात्र कलाकारों में रामजी की भूमिका पवन तिवारी, लक्ष्मण जी राजेश तिवारी, परशुराम गोपाल फतेहपुर, व्यास जी देव नारायण, रावण संतोष महोबा वाणासुर सुरेश यादव, जनक लक्ष्मी यादव निभाएंगे। मंच पर नृत्य कलाकारों में जीतेन्द्र पाण्डेय, जालिमा रानी कानपुर धर्माशी रानी दतिया और संध्या रानी कानपुर प्रस्तुति देंगीं। तबले पर रामरूप सिंह, नाल पर सुनील कुमार, आर्गन पर करण तथा कौमिकय पर बबलू पाण्डेय व संगत दल प्रस्तुति देंगे।
Created On :   3 Nov 2025 2:42 PM IST













