- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले बढ़ा...
Panna News: 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले बढ़ा ध्वनि प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन महंत राजेश दीक्षित ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग

Panna News: ०3 नवंबर से कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं लेकिन इससे ठीक पहले ही शहर में ध्वनि प्रदूषण का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ गया है। छात्रों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है जबकि यह स्थिति सर्वोच्च न्यायालय की निर्धारित गाइडलाइन का सीधा उल्लंघन है।
गाइडलाइन उल्लंघन से बच्चों का भविष्य खतरे में
इस गंभीर मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए महंत पंडित राजेश दीक्षित ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महंत दीक्षित ने प्रशासन को अवगत कराया कि धार्मिक स्थानों सहित पूरे शहर में ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। यह प्रदूषण परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इस शोर के कारण छात्रों को एकाग्रता बनाने और पढऩे में भारी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े -सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से लग रहा जाम, अवंतीबाई चौक और कटनी तिराहा हनुमान मंदिर में शाम को बन रही जाम की स्थिति
सोशल मीडिया पर बार-बार उठाई बात, प्रशासन मौन
महंत पंडित राजेश दीक्षित ने जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या को बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया गया है बावजूद इसके इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
Created On :   3 Nov 2025 2:49 PM IST













