- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से लग...
Panna News: सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से लग रहा जाम, अवंतीबाई चौक और कटनी तिराहा हनुमान मंदिर में शाम को बन रही जाम की स्थिति

Panna News: कस्बे में बेतरतीब ढंग से सडक़ों पर खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। विशेषकर अवंतीबाई चौक से दमोह रोड की तरफ एवं कटनी तिराहा से शहीद द्वार तक का क्षेत्र इन दिनों सबसे अधिक प्रभावित है। शाम के समय यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है। तस्वीर देर शाम अवंतीबाई चौक से पंचवटी एवं दूसरी हनुमान मंदिर से शहीद द्वार की है जहां जाम का माहौल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक-चौराहों पर दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े ट्रक एवं चार पहिया वाहन सडक़ों पर ही खड़े कर दिए जाते हैं जिससे सडक़ की आधी चौड़ाई पर कब्जा हो जाता है। इसी दौरान शाम को स्टेट हाइवे पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती हैं या बाजार में भीड़ बढ़ती है तो यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है।
यह भी पढ़े -कार सहित एक लाख की शराब पकडकर पुलिस ने की जप्त, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, दो फरार पुलिस कर रही है तलाश
राहगीरों को न केवल निकलने में परेशानी होती है बल्कि अक्सर वाहनों की ठोकर से छोटे-मोटे हादसे भी हो जाते हैं। बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भीड़ वाले क्षेत्रों को नो-पार्किंग जोन घोषित कर वहां खड़े होने वाले बड़े बड़े ट्रैकों पर सख्ती बरती जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है तथा दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
Created On :   3 Nov 2025 2:46 PM IST













