Panna News: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर फाइनल में

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर फाइनल में
  • राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर फाइनल में

Panna News: राज्य स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर संभाग मजबूत टीम इंदौर को हराकर बालक वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका मुकाबला जनजातीय विकास संभाग से होगा। जनजाति संभाग बालक और बालिका दोनों वर्गों में अब तक अजेय रहते फाइनल तक पहुंच कर सबसे मजबूत टीम साबित हुई है। जिसने बालक वर्ग के सेमीफाइनल में भोपाल को 18-5 और बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में इंदौर को पारी एक 1 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बेहद रोमांचक रहा सागर व इंदौर का सेमीफाइनल

बालक वर्ग में मेजबान सागर और इंदौर के बीच उतार चढ़ाव से भरा बेहद रोमांचक सेमीफाइनल हुआ। पहली पारी में पिछडऩे के बाद सागर संभाग ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में अच्छी रनिंग कर इंदौर को ज्यादा स्कोर नहीं करने दिया । जिससे लगा की मैच बराबरी पर रहते हुए टाई ब्रेकर पर जाएगा लेकिन आखिरी समय में पन्ना ने एक महत्वपूर्ण अंक बनाते हुए इंदौर को 12-9 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली।

आज होगा समापन

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य समापन आज बुधवार को पॉलिटेक्निक ग्राउंड पर दोपहर 11 बजे से होगा समापन समारोह में कलेक्टर ऊषा परमार मुख्य अतिथि और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू विशिष्ट अतिथि होगी।

यहीं से चुनी जाएगी प्रदेश की टीम

प्रतियोगिता के प्रदेश पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी और जिला क्रीड़ा अधिकारी पन्ना राजेश मिश्रा ने बतलाया जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के निर्देशन में 5 दिन तक पन्ना में चलने वाली राज स्तरीय प्रतियोगिता के बाद खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिका वर्ग 14 वर्ष की मध्य प्रदेश की खो-खो टीम चुनी जाएगी। जो अगले महीने राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। मध्य प्रदेश की टीम में खिलाडियों के चयन के लिए निष्पक्ष चयन समिति भी बनाई गई है निर्लिप्त और न्याय संगत भाव से टीम में खिलाडियों का चयन करेगी।

Created On :   5 Nov 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story