- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत गौरा की सरपंच ने सचिव...
Panna News: ग्राम पंचायत गौरा की सरपंच ने सचिव की पदस्थापना पर उठाए सवाल, भ्रष्टाचार के आरोप

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत गौरा की सरपंच श्रीमती रामकुमारी चौधरी ने पंचायत सचिव आनंद पाण्डेय के स्थानांतरण को निरस्त करते हुए उन्हें दोबारा गौरा में पदस्थ करने की मांग की है। सरपंच ने इस संबंध में जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने मौजूदा सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार और असामाजिक तत्वों के माध्यम से काम कराने के आरोप लगाए हैं। सरपंच श्रीमती रामकुमारी चौधरी के अनुसार स्थानांतरण और दुर्भावनावश पूर्व सचिव आनंद पाण्डेय का स्थानांतरण असामाजिक तत्वों के माध्यम से करवा दिया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत गौरा में रंजीत सिंह सचिव का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था जिनके द्वारा कथित तौर पर सोरल पैनल के गबन की जानकारी कलेक्टर पन्ना को दी गई थी।
सरपंच का आरोप है कि कलेक्टर को शिकायत दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक उनके आवेदन पत्र पर कोई कार्रवाई या वसूली नहीं की गई। सरपंच ने मौजूदा ग्राम पंचायत महेबा सचिव वेदनारायण गर्ग पर जनपद पंचायत गुनौर के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें गौरा में पदस्थ कराने का आरोप लगाया है। सरपंच ने उल्लेख किया है कि वेदनारायण गर्ग के खिलाफ पूर्व में भी भारत स्वच्छता मिशन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था जिसकी वसूली का आदेश आज तक लागू नहीं हुआ है। सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया है कि यदि ऐसे व्यक्ति को गौरा में सचिव पद पर रखा जाता है और यदि वसूली आदेश का पालन नहीं होता है तो भविष्य में भ्रष्ट सचिव द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं सरपंच की नहीं होगी। सरपंच श्रीमती चौधरी ने मांग की है कि आनंद पाण्डेय सचिव जनपद पंचायत पवई का स्थानांतरण तत्काल निरस्त करते हुए उन्हें ग्राम पंचायत गौरा में पदस्थ किया जाए।
Created On :   5 Nov 2025 1:56 PM IST














