Panna News: सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सप्तशती संगम आयोजित

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सप्तशती संगम आयोजित

Panna News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ के अनुसागिंग संगठन विद्या भारती एवं ग्राम भारती के मार्गदर्शन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिरों में सप्तशती संगम के नाम से महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से संघ का प्र्रमुख उद्देश्य परिवार प्रबंधन और समाज में महिलाओं की भूमिका क्या होनी चाहिए, प्रत्येक परिवार की महिलाओं तक पहुंचाना है। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सिमरिया में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पन्ना से आई मालती रैकवार ने अपने उदबोधन में कहा कि परिवार के संचालन में माताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। घर के सभी सदस्यों को जोडक़र रखना संस्कार देने और पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखने में समाज को मजबूत बनाने में घर की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. श्रेया श्रीवास्तव जो सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सुयश श्रीवास्तव की पत्नि है व स्वयं भी चिकित्सक है। उन्होंने देश और विश्व की वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के समाधान में महिलाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला। वही श्रीमती रूपेश द्विवेदी शिक्षिका द्वारा भी संस्कारित शिक्षा एवं स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए महिलाओं को आगे आने की अपील की। शिक्षिका श्रीमती आशा दीक्षित ने विद्यालय व्रत प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की स्थापना से लेकर विद्यालय की वर्तमान स्थिति व संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही सभी मातृशक्ति से आग्रह किया अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में अवश्य शामिल करें। शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा सप्त देवियों की झांकी बनाकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में 11 पोषक ग्रामों से 300 मात्र शक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन में मातृ शक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहलता खरे आचार्या सरस्वती हाई स्कूल सिमरिया एवं सहसंयोजक ग्राम भारती पन्ना के द्वारा किया गया।


Created On :   5 Nov 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story