- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जहरीला कफ सिरप...एसआईटी पर भारी पड़ी...
जहरीला कफ सिरप...एसआईटी पर भारी पड़ी ज्योति सोनी, 15 दिन बाद भी नहीं तलाश पाई टीम

डिजिटल डेस्क, परासिया/छिंदवाड़ा। जहरीले कफ सिरप से जिले के 22 बच्चों की मौत के मामले में फरार सहआरोपी ज्योति सोनी एसआईटी पर भारी पड़ रही है। इस मामले में ज्योति सोनी को सहआराेपी बनाए 15 दिन से अधिक का वक्त बीत चुका है लेकिन एसआईटी महिला आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। इस दौरान ज्योति सोनी की ओर से अग्रिम जमानत याचिका भी लग चुकी है। वहीं दूसरी ओर इसी टीम ने 1500 किमी से अधिक दूर तमिलनाडु से दो आरोपी गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा ला चुकी है। सवाल यह खड़े हो रहे है कि जब टीम तमिलनाडु से आरोिपयों की धरपकड़ कर सकती है तो ज्योति सोनी की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सोनी को बचाने के उद्देश्य से साक्ष्य छिपाने के आरोप में 14 अक्टूबर को अपना मेडिकल स्टोर के कैमिस्ट सौरभ जैन और न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश साेनी के साथ ज्योति सोनी का भी आरोपी बनाया गया था। एसआईटी ने सौरभ जैन और राजेश सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सहआरोपी ज्योति सोनी अभी भी फरार है। इस मामले में परासिया एसडीओपी जितेन्द्र जाट का कहना है कि टीम मामले की जांच कर रही है, जल्द ही इस मामले में नई जानकारी से अवगत कराएंगे।
कब किस आरोपी की हुई गिरफ्तारी
बच्चों की पर्ची में जहरीला कफ सिरप लिखने वाले परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी 6 अक्टूबर, दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की 10 अक्टूबर और दवा कंपनी की केमिकल एनॉलिस्ट के. माहेश्वरी की 15 अक्टूबर को गिरफ्तारी की गई। मेडिकल स्टोर संचालक राजेश सोनी और सौरभ जैन 14 अक्टूबर और एमआर सतीश वर्मा 28 अक्टूबर को गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अपना मेडिकल स्टोर संचालिका ज्योति सोनी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। ज्योति सोनी इस मामले के आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी है।
Created On :   3 Nov 2025 3:25 PM IST














