- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- फरार आरोपी ज्योति सोनी की अग्रिम...
Chhindwara News: फरार आरोपी ज्योति सोनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, एमआर को भेजा जेल

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप के सेवन से 22 बच्चों की मौत के मामले में फरार आरोपी ज्योति सोनी (मेडिकल स्टोर संचालक) की ओर से परासिया न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए यािचका लगाई गई थी। न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं दूसरी ओर प्रकरण के सहआरोपी श्रीसन फार्मा के एमआर सतीश वर्मा की रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है। इधर पहले से जेल में बंद पांच आरोपियों की वर्चुअल पेशी हुई थी। न्यायालय ने अगली पेशी 12 नवम्बर की तय की है।
बताया जा रहा है कि अपर सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे के न्यायालय में गुरुवार को प्रकरण की सहआरोपी ज्योति सोनी की अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी। न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने माना कि उसके द्वारा अभियोजन साक्षियों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में अब तक पांच आरोपी जेल में बंद हैं, उन सभी की वर्चुअल पेशी के बाद अगली पेशी 12 नवम्बर की तय हुई है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी-
अब तक दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन, उसकी केमिकल एनॉलिस्ट के. माहेश्वरी, बच्चों की इलाज पर्ची में कफ सिरप लिखने वाले डॉ प्रवीण सोनी, दो मेडिकल स्टोर संचालक राजेश सोनी और सौरभ जैन, एमआर सतीश वर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं आरोपी डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Created On :   31 Oct 2025 2:53 PM IST














