Chhindwara News: पांडुपिपरिया प्राचार्य की छात्राओं ने की शिकायत, बीईओ ने जांच के बाद हटाया

पांडुपिपरिया प्राचार्य की छात्राओं ने की शिकायत, बीईओ ने जांच के बाद हटाया
छात्राएं बोली...प्राचार्य करते हैं शौचालय में ताकझांक, महिलाओं से भी करते हैं अश्लील बातें

Chhindwara News: सर...प्राचार्य द्वारा हमारे साथ अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। जब भी हम शौचालय जाते हैं तब ताकझांक की जाती है। महिलाओं के साथ भी प्राचार्य का व्यवहार सही नहीं है। शाला में खाना बनाने आने वाली महिलाओं के साथ भी प्राचार्य द्वारा अश्लील बातें की जाती है।

शुक्रवार को ये शिकायत तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पांडुपिपरिया की कक्षा सातवीं-आठवीं में पढऩे वाली छात्राओंं ने की। जिसके बाद यहां जमकर हंगामा भी हुआ। हंगामे के बाद तामिया बीईओ ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए तुरंत ही प्राचार्य कोमल प्रसाद कोरी को स्कूल से हटाकर बीईओ कार्यालय अटेच कर दिया गया है।

घटना दोपहर की बताई जा रही है। सबसे पहले मिडिल स्कूल पांडूपिपरिया में जुलाई माह से कार्यरत छिंदवाड़ा निवासी दीपमाला बरड़े ने जिला पंचायत सदस्य और बीईओ से इस मामले की शिकायत की। जिसमें प्राचार्य पर प्रताडऩा के आरोप लगाए। जिसके बाद जिला पंचायत क्षेत्र 2 के सदस्य नवीन मरकाम ने गोंगपा पदाधिकारियों के साथ स्कूल पहुंचकर छात्राओं से सीधी बात की। इस दौरान बीईओ ने भी छात्राओं के बयान लिए। जिसके बाद पांडुपिपरिया से हटाकर प्राचार्य कोरी को स्कूल से हटाकर बीईओ कार्यालय अटैच कर दिया।

इनका कहना है

प्राचार्य के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच कार्रवाई होगी। पांडुपिपरिया स्कूल में अध्ययनरत सातवीं-आठवीं की कुछ छात्राओं, जिला पंचायत सदस्य और गोंगपा के पदाधिकारियों ने मामले में शिकायत की है। शिकायत पर संबंधित प्राचार्य को तामिया बीईओ कार्यालय संलग्न किया गया।

-बीके सानेर बीईओ, तामिया

स्कूल में अन्य टीचर भी हैं, उन्हें मुझसे अथवा मेरे कार्य से कोई आपत्ति नहीं है। इसी तरह स्कूल की छात्राओं को बहकाकर झूठी शिकायत की जा रही है। शिकायतकर्ता बीमारी की वजह से जिला कार्यालय के आदेश पर पांढुपिपरिया स्कूल अटैच है, किन्तु निर्धारित समय में स्कूल नहीं आती हैं।

-कोमल प्रसाद कोरी पूर्व प्राचार्य, पांडू पिपरिया

Created On :   8 Nov 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story