- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के...
Chhindwara News: देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhindwara News: देहात पुलिस ने शुक्रवार को देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी पिस्टल बेचने की फिराक में था। आरोपी ने जिससे तीस हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को मोहरली रोड पर मोहन नगर निवासी प्रिंस उर्फ विकास बाधवानी को पकड़ा गया था। प्रिंस के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ताज नगर निवासी दानिश अली से तीस हजार रुपए में पिस्टल खरीदी है।
पुलिस ने दानिश को भी गिरफ्तार किया है। दानिश ने पूछताछ में बताया कि उसने चिल्हा बाबा दरगाह के समीप एक अन्य शख्स से पिस्टल खरीदी है। उसने कुलबेहरा नदी के समीप पिस्टल से राउंड फायर करके भी देखा था। पुलिस ने प्रिंस पिता बालराम बाधवानी और दानिश पिता सैय्यद सोहेब के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-क) 27 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस टीम पिस्टल बेचने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।
एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत : देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई गोविंद राजपूत, एएसआई संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक सौरभ बघेल, बृजेश पाल, साइबर से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी शामिल है। एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   8 Nov 2025 2:13 PM IST












