Chhindwara News: मेडिकल स्टोर के संचालक और फार्मासिस्ट को भेजा जेल

मेडिकल स्टोर के संचालक और फार्मासिस्ट को भेजा जेल
  • जहरीला कफ सिरप..एसआईटी ने डॉ.प्रवीण साेनी को तीन दिन की रिमांड पर लिया
  • बच्ची की मौत के बाद कुंडीपुरा पुलिस ने कोल्ड्रिफ सिरप बेचने वाले चाचा-भतीजे पर दर्ज किया था मामला

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप के सेवन से 22 बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी काे एसआईटी ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। अब टीम डॉ.सोनी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर और साक्ष्य जुटाएगी। इधर 4 वर्षीय अम्बिका की मौत के मामले में गिरफ्तार आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के संचालक और फार्मासिस्ट को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया था। यहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि मेडिकल संचालक द्वारा बिना डॉक्टर की पर्ची के कोल्ड्रिफ कफ सिरप बेचा था। पुलिस ने ड्रग टीम की रिपोर्ट और मृत बच्ची के परिजनों के आधार पर छोटी बाजार स्थित आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के संचालक अशोक पिता दादूलाल मिश्रा और फार्मासिस्ट अनिल पिता मदनलाल मिश्रा को आरोपी बनाया था। इस मामले में इन दो आरोपियों काे मिलाकर 9 गिरफ्तारी हो चुकी है।

रंगनाथन और केमिकल एनॉलिस्ट भी बनेंगे आरोपी

कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि जांच के आधार पर इस मामले में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी के मालिक रंगनाथन और केमिकल एनॉलिस्ट के.माहेश्वरी को भी आरोपी बनाया जाएगा।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 276, औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 27(ए), 27 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्हीं धाराओं में परासिया थाने में भी अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   13 Nov 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story