- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने...
Chhindwara News: कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- भाजपा आदिवासियों का छीन रही हक जंगल और जमीन से बेदखल करने में जुटी
- अतिक्रमण की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
- वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पीड़ित आदिवासी परिवार के साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया गया।
Chhindwara News: मप्र के देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम पंचायत खिवनी में वर्षों से निवासरत आदिवासी समुदाय के घरों को मप्र शासन वनविभाग द्वारा बुल्डोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है, जिसके विरोध में जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन में बताया गया कि 23 जून को पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया। वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पीड़ित आदिवासी परिवार के साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया गया।
बारह सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में मांग रखी गई कि फॉरेस्ट राइट एक्ट 2006 एवं इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 1927 के अनुसार आदिवासी समुदायों के जंगल पर अधिकार सुरक्षित हैं, जिसके तहत लम्बे समय से लंबित वन पट्टे सामुदायिक पट्टे जंगल में परम्परागत रूप से रहने वाले आदिवासी भाइयों को शीघ्र पट्टे जारी करें। वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत आदिवासियों और वन में निवास करने वालों को वन भूमि पर अधिकार और वन संसाधनों का उपयोग करने का अधिकार दिया गया है।
अतिक्रमण की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। ज्ञापन में इसके अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज किए गए सम्पूर्ण झूठे प्रकरणों को अविलम्ब वापिस लिया जाए, अन्यथा जिला कांग्रेस भविष्य में उग्र धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामनारायण परतेती, धीरन शाह, शिवकुमार सिरसाम, किशोर उइके, ब्रजकुमारी सरेयाम, दशरथ उइके, स्नेह सरेयाम, रेखा उइके, दिलीप परतेती, कुलदीप धुर्वे, रोशन धुर्वे, रेखा अहिरवार, रमेश उइके, संतोष भारती, पप्पू यादव, नितिन उपाध्याय, कुलदीप धुर्वे, मनोज धुर्वे, संजयलाल सरयाम, अमित, वीरेन्द्र उइके, राजू तिरगाम, इंदिरा साहू, पूनम उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Created On :   1 July 2025 1:11 PM IST