Chhindwara News: यातायात व्यवस्था बनाने में फेल, आरटीओ टीआई, डीएसपी ट्रैफिक को थमाया नोटिस

यातायात व्यवस्था बनाने में फेल, आरटीओ टीआई, डीएसपी ट्रैफिक को थमाया नोटिस
  • कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में जताई नाराजगी, बसों की अनियमित पार्किंग पर नहीं बरत रहे सख्ती
  • शहर में बसों की यहां-वहां हो रही पार्किंग को लेकर कलेक्टर ने पहले सख्ती बरतने की हिदायत दी थी

Chhindwara News: शहर की यातायात व्यवस्था से नाराज कलेक्टर शीलेेंद्र सिंह ने सोमवार को आरटीओ सहित, टीआई और डीएसपी ट्रैफिक को नोटिस जारी करने के निर्देश बैठक में दिए। बार-बार आ रही शिकायतों पर बीच बैठक में फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में दिए निर्देशों का पालन नहीं करने पर ये कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारियों पर की।

शहर में बसों की यहां-वहां हो रही पार्किंग को लेकर कलेक्टर ने पहले सख्ती बरतने की हिदायत दी थी, लेकिन इन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

कलेक्ट्रेट सभागृह में बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने अटल पेंशन योजना की अल्प प्रगति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छी योजना है, 18 से 40 वर्ष आयु के व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से लेकर 5000 तक के पेंशन मिलेगी।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी जरूरतमंद लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए इस योजना के बारे में उन्हें बताएं और प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें।

10-10 स्कूलों का होगा भौतिक सत्यापन

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र से शासकीय स्कूलों में पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि डीपीसी, बीआरसी, सी.ए.सी और संकुल प्राचार्य 10-10 विद्यालयों का दौरा कर भौतिक रूप से जांच करें कि क्या पुस्तकों की आपूर्ति पूर्ण हो चुकी है और यह विद्यार्थियों तक पहुंच चुकी है? अगली टीएल बैठक में इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

जवाब प्रस्तुत नहीं किया, रुकेगा वेतन

कलेक्टर श्री सिंह ने पिछली बैठक में निर्देश देने के बाद भी जिले के प्रभारी मंत्री को भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का जवाब अभी तक नहीं भेजने वाले विभाग प्रमुखों पर भी कड़ी नाराजगी जताई और वेतन रोकने के निर्देश दिए। एम.एल.बी. स्कूल छिंदवाड़ा के बालिका छात्रावास के अधूरे कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराते हुए सभी आवश्यक सामग्री के साथ हैंड ओवर करने के निर्देश पी.आई.यू के अधिकारी को दिए हैं।

Created On :   1 July 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story