Chhindwara News: बस ऑपरेटर्स को थमाया नोटिस चालान काटा, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बस ऑपरेटर्स को थमाया नोटिस चालान काटा, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
  • बस ऑपरेटर्स को थमाया नोटिस चालान काटा
  • सख्त कार्रवाई की चेतावनी
  • स्टॉपेज नहीं हुए चिन्हित, यात्रियों के हाथ दिखाते ही ठहर जाती है बसें

Chhindwara News: कलेक्टर की फटकार के बाद मंगलवार को यातायात विभाग ने बस ऑपरेटर्स की बैठक ली। बसों को परमिट के आधार पर स्टॉपेज पर रुकने की चेतावनी दी गई। नियमों का पालन करने के लिए ऑपरेटर्स को नेटिस जारी किया गया। लेकिन अफसर अब भी बसों के स्टॉपेज निर्धारित नहीं कर सके। जिससे बस ऑपरेटर्स में भी रोष व्याप्त है।

गौरतलब है कि शहर के अंदर दो बस स्टैंड स्थित है। ऐसे में सभी बसें शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुजरती हैं। शहर के अंदर स्टॉपेज चिन्हित नहीं होने से यात्रियों के हाथ दिखाते ही बसें ठहर जाती है। जिससे यातायात का दबाव बढ़ते जा रहा है। बस स्टैंड से निकलने के बाद बसों को सीमित स्थानों पर स्टॉपेज देने के लिए स्थान चिन्हित नहीं किए गए हैं। ऑपरेटर्स ने अघोषित स्टैंड बना रखे हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर ने जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाई थी। असर यह हुआ कि मंगलवार को यातायात थाने में बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित हुई। सभी बस संचालकों को नोटिस जारी कर नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए।

अफसरों को यह उठाने होंगे कदम

{चंदनगांव, रेलवे स्टेशन के आगे, नरसिंहपुर नाका, परासिया नाका पर एक-एक स्टॉपेज चिन्हित करने चाहिए।

{चिन्हित स्टॉपेज के अलावा कहीं भी बसों को रोकने पर सख्ती बरतनी चाहिए।

{यात्रियों को इस व्यवस्था का आदी बनाने के लिए ऑपरेटर्स को सहयोग करना होगा।

{चिन्हित स्टॉपेज को विकसित भी करना होगा। यहां ऑटो स्टैंड भी बनाए जाने चाहिए।

संयुक्त रूप से बनानी होगी प्लानिंग

सुविधा : यात्रियों को इन स्टॉपेज से गंतव्य तक आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा मिल सके, इसकी व्यवस्था बनानी होगी।

सुरक्षा : स्टॉपेज पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाने चाहिए, ताकि यात्री असुरक्षित महसूस न करें।

प्रचार : बसों का स्टापेज सिर्फ चिन्हित स्थानों पर ही होगा, इसका प्रचार-प्रसार भी करना जरूरी होगा, ताकि यात्री इस व्यवस्था में सहयोग करें।

Created On :   2 July 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story