Wimbledon 2025: कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरी बार विंबलडन फाइनल में बनाई जगह, फ्रिट्ज का टूटा सपना

कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरी बार विंबलडन फाइनल में बनाई जगह, फ्रिट्ज का टूटा सपना
  • विंबलडन मेंस के खिताबी मुकाबले में पहुंचे स्पेन के अल्कारेज
  • अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सेमीफाइनल में मात दी
  • रविवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरी बार विंबलडन मेंस के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका के से हुआ। मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने अल्काराज को कड़ी टक्कर दी। लेकिन, अंत में जीत अल्काराज के हाथ लगी। हार के साथ ही फ्रिट्ज का विंबलडन फाइनल खेलने का सपना टूट गया। 2009 में एंडी रोडिक आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी थे, जो इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे।

अल्काराज की लगातार 24वीं जीत

दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने शुक्रवार को टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराया। यह उनकी लगातार 24वीं जीत है। पहला सेट अल्काराज ने जीता, और दूसरा सेट फ्रिट्ज ने जीतकर बराबरी की कोशिश की। लेकिन, तीसरा सेट जीतकर अल्काराज ने फिर से बढ़त बना ली। चौथा सेट सबसे रोमांचक साबित हुआ, जिसका समापन टाई-ब्रेक में हुआ, जहां फ्रिट्ज ने 6/4 की बढ़त बना ली। दो सेट पॉइंट के बाद निर्णायक सेट हुआ। लेकिन, अल्काराज ने अपने शानदार खेल से दोनों सेट पॉइंट बचा लिए। उन्होंने लगातार चार अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

विंबलडन 2025 में पुरुष सिंगल्स का फाइनल रविवार को होगा। अल्काराज का फाइनल में टॉप सीड यानिक सिनर और 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच में से किसी एक से सामना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

अल्काराज एक बेहद खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक मैच दूर हैं। अगर वह फाइनल जीत जाते हैं, तो वह इतिहास के सिर्फ पांचवें ऐसे टेनिस प्लेयर होगें, जो लगातार तीन विंबलडन खिताब अपने नाम करेंगे।

Created On :   12 July 2025 12:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story