Gopal Khemka Case: 'बिहार है भारत की क्राइम कैपिटल', गोपाल खेमका की हत्या पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, निशाने पर बिहार सरकार

- गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी का रिएक्शन
- बीजेपी-नीतीश सरकार पर साधा निशाना
- कांग्रेस नेता ने गिनाए बिहार में हो रहे जुर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिल कर बिहार को 'भारत की क्राइम कैपिटल' बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी सावाल उठाए। साथ ही, बताया कि प्रदेश में किस-किस तरह के जुर्म हो रहे हैं। आपको बता दें कि, पटना में गोली मार कर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
राहुल गांधी का निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
कारोबारी की हत्या
बिहार की राजधानी पटना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका को गोलियों से भून कर हत्या कर दी। गांधी मैदान थाना इलाके में स्थित बिजनेसमैन के घर के पास अपराधियों ने जानलेवा हमले को अंजाम दिया था। गोली लगते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ताकि जल्द से जल्द इलाज किया जा सके। हालांकि, उनकी जान बच नहीं पाई। इस बात की पुष्टि पटना के वरिष्ठ एसपी की ओर से की गई थई। फिलहाल पुलिस गंभीरता से इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
Created On :   6 July 2025 1:47 PM IST