Sanjay Raut On Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर संजय राउत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'सैनिकों और महिलाओं का अपमान...'

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर संजय राउत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- सैनिकों और महिलाओं का अपमान...
  • भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप मैच
  • भारत ने 7 विकेट्स से जीता मैच
  • संजय राउत ने एशिया कप को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम पाकिस्तान मैच पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मैच को लेकर भारत के सियासी गलियारों में भी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। इसी बीच शिव सेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा है कि, ये पूरा का पूरा मैच पहले से ही फिक्स था। इस मैच कसे पाकिस्तान को करीब हजार करोड़ रुपयों का फायदा हुआ है।

संजय राउत ने क्या कहा?

संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, मैच होना सरकार की निर्जलता है। दुबई, अबूधाबी या ट्रंप के मैदान में कहीं भी मैच हुआ हो। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ है तो ये हमारे फौज का, शहीदों का, महिलाओं का अपमान है। मैच खेलने से क्या सिंदूर वापस आ जाएगा। इसके अलावा भी संजय राउत ने खरीखोटी सुनाई है।

सट्टा लगाने का आरोप

संजय राउत ने आगे कहा है कि, मैच होने से हजार करोड़ रुपए का फायदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला है। डेढ़ लाख करोड़ रुपए का सट्टा लगा है। ये पूरा का पूरा मैच पहले से ही फिक्स था। उसमें से 50 हजार करोड़ रुपए पाकिस्तान को दिया गया है। आईएमएफ और एशियन डवलपमेंट बैंक से आपने कहा थआ कि लोन नहीं दें क्योंकि ये पैसा आतंकवादी एक्टिविटीज में उपयोग होता है। लेकिन कल जो भारत की मदद से पाकिस्तान को पैसा मिला है उसका क्या होगा? अमित शाह के बेटे जय शाह ने पैसे दिए हैं।

शिवसेना करेगी आंदोलन

बता दें, शिवसेना यूबीटी ने पहले ही आंदोलन का ऐलान कर दिया था। शिवसेना ने सिंदूर रक्षा आंदोलन चलाया था। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच बिल्कुल भी मैच नहीं होना चाहिए।

Created On :   15 Sept 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story