IND vs PAK Asia Cup 2025: 'शानदार टीम इंडिया... क्रिकेट की बात नहीं कर रहा', एशिया कप में भारत -PAK मैच को लेकर शशि थरूर ने कसा तंज

- डेविस कप में भारत ने दर्ज की जीत
- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कसा तंज
- टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को देश के भीतर और सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने डेविस कप में भारत की जीत को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया पर तंज कसा। बता दें, भारत ने शनिवार को स्विस टेनिस एरीना में विश्व ग्रुप 1 के पहले दौर के मैच में स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराकर डेविस कप में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 1993 के बाद पहली बार यूरोप में किसी यूरोपीय देश पर जीत दर्ज की।
भारतीय क्रिकेट टीम पर शशि थरूर का तंज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "ग्रेट जॉब, टीम इंडिया। (मैं क्रिकेट की बात नहीं कर रहा हूं!) अभी-अभी डेविस कप विश्व ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड पर 3-1 की ऐतिहासिक जीत की खबर देखी. 1993 के बाद से किसी यूरोपीय देश के खिलाफ भारत की यह पहली विदेशी जीत है. अब 2026 क्वालीफायर्स की ओर बढ़ें।" इसके बाद सोशल मीडिया पर शशि थरूर का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर्स भारत की टेनिस टीम की तारीफ कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच का बॉयकॉट कर रहे हैं।
डेविस कप में भारत की जीत
भारत के सुमित नागल ने शनिवार (13 सितंबर 2015) को स्विट्जरलैंड के बिएल स्थित स्विस टेनिस एरीना में हेनरी बर्नेट को एकल में 6-1, 6-3 से हराकर विश्व ग्रुप 1 चरण में भारत की जीत सुनिश्चित की. इसके साथ ही, मौजूदा भारतीय टीम ने लिएंडर पेस और रमेश कृष्णन की टीम के उस प्रदर्शन को दोहराया, जिसने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को 3-2 से हराया था. भारत अब विश्व ग्रुप क्वालीफायर में पहुंच गया है, लेकिन इस परिणाम के साथ स्विट्जरलैंड डेविस कप 2026 विश्व ग्रुप 1 प्ले-ऑफ में पहुंच गया है.
भारतीय टीम ने एक और इतिहास रच दिया क्योंकि 2019 में डेविस कप प्रारूप में बदलाव के बाद से वह विश्व ग्रुप 1 के अपने मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत तीन मौकों 1966, 1974 और 1987 में उपविजेता रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष भी इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है।
Created On :   15 Sept 2025 1:35 AM IST