Asia Cup 2025: आज ओमान को हराकर सुपर-4 में जगह पुख्ता करने उतरेगा भारत, जानें पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

- आज ओमान को हराकर सुपर-4 में जगह पुख्ता करने उतरेगा भारत
- जानें पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप में ग्रुप स्टेज के 11 मैच खत्म होने के बाद सुपर-4 स्टेज की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। गुरुवार को ग्रुप-बी में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उन्हें बाहर कर दिया। बांग्लादेश टीम भी श्रीलंका के साथ अगले राउंड में पहुंच गई। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया। वहीं अब एशिया कप के लीग स्टेज का अंतिम मैच आज यानी 19 सितंबर (शुक्रवार) को भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
नए खिलाड़ियों के मौका देगी इंडियन टीम
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भारत के खिलाफ यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी, जिन्हें टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है। इसके साथ ही अगर इस मैच में अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो उनके पास भी बेहतरीन खेल दिखाने का मौका होगा।
Another practice session in the bag
— BCCI (@BCCI) September 17, 2025
All eyes on #INDvOMA #TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/caNyaK8LXp
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए पहले पिच पर नजरें जमानी होती हैं इस पिच के पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर की बात करें तो 140 से 145 रन है। यहां पर अब तक खेले गए 110 टी20 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 58 मैच जीते हैं। इस पिच पर एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर 160 रन बना है जो पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ बनाया था।
भारत और ओमान की संभावित प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह.
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.
Created On :   19 Sept 2025 12:47 PM IST