Ind VS Pak Asia Cup 2025: पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने पर भारतीय टीम को देना होगा जुर्माना? जानें क्या है इसके नियम

पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने पर भारतीय टीम को देना होगा जुर्माना? जानें क्या है इसके नियम
  • एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की हुई जीत
  • पाकिस्तान से मैच खेलने के बाद भारतीय प्लेयर्स ने नहीं मिलाया हाथ
  • जानें क्या है हाथ मिलाने के नियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को देश में एशिया कप 2025 का मैच खेला गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की है और पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा मैच के बाद हैंडशेक ना करने को हो रही है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो भी पाकिस्तानी टीम इंतजार कर रही थी लेकिन भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि हाथ ना मिलाने पर क्या टीम इंडिया पर जुर्माना लगेगा या नहीं लगेगा।

सूर्यकुमार ने क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव ने ये भी कंफर्म किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने को लेकर बीसीसीआई ने भी समर्थन किया था। ये फैसला पूरी तरह से टीम इंडिया का था और टॉस के बाद भी शीट नहीं बदली गई थी और वो भी एक प्लेयर का ही फैसला था। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने एक पोस्ट में भी लिखा था कि, कुछ बातें खेल की भावना के उपर होती हैं। ये जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित है।

पाकिस्तान ने दर्ज की शिकायत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हुए पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन का कहना है कि, टीम हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी लेकिन भारतीय प्लेयर्स आए ही नहीं। इस वजह से ही सलमान अली प्रेजेंटेशन में नहीं आए थे। इसके बाद ही पाकिस्तानी टीम की नाराजगी मैच तक आ गई है। पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड ने ये भी बताया है कि, टीम के मैनेजर ने भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध भी दर्ज करवाया है।

क्या है हाथ मिलाने का नियम?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, ऐसा कहीं भी मेंशन नहीं किया गया है कि हाथ मिलाना बहुत ही जरूरी है। टॉस के समय और मैच के बाद सिर्फ एक भावना है ऐसा कोई नियम नहीं है। स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के चलते ही हर मैच के बाद प्लेयर्स हाथ मिलाते हैं। अब जब ऐसा कोई नियम ही नहीं है तो टीम पर भी किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा।

Created On :   15 Sept 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story