Shreyas Iyer Injury Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए श्रेयस अय्यर, इंजरी और भारत वापसी पर BCCI ने दी अहम जानकारी

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए श्रेयस अय्यर, इंजरी और भारत वापसी पर BCCI ने दी अहम जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते समय चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें सिडनी के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, वे कुछ दिन आईसीयू में भी भर्ती रहे थे।

अब उनकी हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने ताजा अपडेट दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अय्यर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन, वह कुछ दिन अभी सिडनी में ही रुकेंगे। उनकी इंजरी से रिकवरी तेज हो रही है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अय्यर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स का भी धन्यवाद किया है।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, '25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय श्रेयस अय्यर के पेट में गंभीर चोट लग गई। इससे उनकी तिल्ली में चोट लग गई और आंतरिक रक्तस्राव होने लगा। चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और एक सामान्य ऑपरेशन के जरिए ब्लीडिंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसके लिए उनका उचित मेडिकल मैनेजमेंट भी किया गया है।'

भारत वापसी पर भी दी जानकारी

बोर्ड ने आगे कहा, 'अब श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर है और वो अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य में सुधार से खुश है और शनिवार (1 अक्टूबर) को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बीसीसीआई सिडनी में डॉ. कौरूश हघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने श्रेयस की चोट का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया। श्रेयस आगे की सलाह के लिए कुछ समय सिडनी में ही रहेंगे। हवाई यात्रा के लिए फिट होने पर भारत लौट आएंगे।'

Created On :   1 Nov 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story