IPL 2026: क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ KKR में जाने वाले हैं रोहित शर्मा, वायरल पोस्ट से मचा बवाल, जानें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने एक पोस्ट किया था। जिसके बाद ये चर्चा होने लगी थी कि क्या रोहित मुंबई का साथ छोड़ आईपीएल 2026 में केकेआर से जुड़ने वाले हैं?
दरअसल, इन अटकलों को हवा केकेआर की नई सोशल मीडिया पोस्ट ने दी है। कहा जा रहा है कि रोहित मुंबई को छोड़ अपने करीबी दोस्त अभिषेक नायर की कोचिंग में कोलकाता का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि अभिषेक नायर आईपीएल में केकेआर के हेड कोच बन गए हैं।
केकेआर की इस पोस्ट के बाद मुंबई इंडियंस की ओर से भी एक पोस्ट की गई है। जिसमें फ्रेंचाइजी की ओर से लिखा गया है, "𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!" कहा जा रहा है कि एमआई का ये पोस्ट केकेआर के पोस्ट पर तंज है, जिसमें उसने रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर बधाई दी थी। दरअसल, काफी दिनों से यह चर्चा थी कि रोहित मुंबई को छोड़कर केकेआर में शामिल हो सकते हैं।
क्या था केकेआर का पोस्ट?
दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी की, जिसमें रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं। रोहित के नंबर वन बल्लेबाज बनने पर कोलकाता ने उन्हें एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी। केकेआर ने पोस्ट में लिखा, आप दुनिया में सबसे ऊपर हैं और इस चीज के लिए डिजर्व करते हैं, बधाई हो रोहित।
केकेआर के इस पर पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट में लिखा, तो कंफर्म समझूं। केकेआर ने भी बड़े दिलचस्प अंदाज में फैन को रिप्लाई किया और कहा, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज कन्फर्म हैं। इसके साथ फैन ने एक अन्य कमेंट में लिखा, मतलब हिटमैन केकेआर में आ गया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Created On :   30 Oct 2025 7:49 PM IST












