ICC ODI Rankings 2025: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 101 के विशाल औसत से 202 रन बनाए थे। उनके इसी प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।

रचा इतिहास

रोहित शर्मा के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हैं। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ वह वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज (38 साल, 182 दिन) नंबर-1 भी बने हैं। उन्होंने (38 साल, 73 दिन) सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इसके अलावा रोहित वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंचने वाले भारत के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल टॉप रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।

कोहली और गिल को हुआ एक स्थान का नुकसान

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल और विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। दोनों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं था। बात करें कोहली की तो वह 725 रेटिंग पाइंट्स के साथ पांचवे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शुभमन गिल 745 पाइंट्स के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप टेन रोहित, कोहली और गिल के अलावा भारत के एक और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी हैं। वह 700 रेटिंग पाइंट्स के साथ 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, बॉलर्स की रैंकिंग पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर वन वनडे बॉलर हैं। उनके 710 पाइंट्स हैं। वहीं टॉप टेन में जगह बनाने वाले कुलदीप यादव भारत के एकमात्र वनडे गेंदबाज हैं। वह 634 रेटिंग पाइंट्स के साथ लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।

Created On :   29 Oct 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story