IND vs AUS 2nd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, पहले कैनबरा, अब मेलबर्न में भी बरस सकती है बारिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैंचो की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मैच बारिश का कारण रद्द हो गया था। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश ने आगे का खेल बिगाड़ दिया था। अब दोनों टीमें दूसरा टी20 मैच खेलने मेलबर्न के मैदान पर उतरेंगी।
मेलबर्न में मौसम बनेगा ‘विलेन’
पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की थी कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने तेज रफ्तार पारी खेली थी, लेकिन बारिश ने खेल को 9.4 ओवर के बाद रोक दिया। खबरों के अनुसार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न में 87% बारिश की संभावना है और आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 17% संभावना गरज के साथ हल्की बारिश की भी बताई गई है। दिलचस्प बात यह है कि मैच के समय यानी दोपहर के दौरान बारिश की संभावना 70% से ज्यादा बताई जा रही है जिसके चलते 1.4 मिमी की बारिश हो सकती है।
मेलबर्न की पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड हमेशा से गेंदबाजों के लिए थोड़ा मददगार साबित होता आया है। बड़ा मैदान होने के कारण बल्लेबाजों को यहां लंबे शॉट्स खेलने में मुश्किल होती है। हालांकि, हाल के दिनों में बिग बैश लीग (BBL) में इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी कहा है कि MCG की पिच पर अब बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई है, जिसके चलते अच्छा टोटल देखने को मिल सकता है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
मिच मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वार्शुइस और तनवीर संघा।
Created On :   31 Oct 2025 11:23 AM IST















