Ind Vs Aus 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, केवल 58 गेंदों का ही हो सका खेल, 31 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने दो बार खलल डाला। अंत में इस रद्द करने का फैसला लिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े -टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का धमाल, 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज
58 गेंदों का हो सका खेल
दूसरी और आखिरी बार जब मैच को बारिश की वजह से रोका गया था, उस समय टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे। शुभमन गिल 39 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला और इकलौता झटका लगा। वह 19 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने।
बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया को आखिरी मैच में जीत हासिल हुई थी। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार शतक और अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़े -रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
Created On :   29 Oct 2025 4:59 PM IST












