IND vs AUS T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज, हाईवोल्टेज मैच से पहले जानिए क्या होगी टींमों की प्लेइंग 11

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज, हाईवोल्टेज मैच से पहले जानिए क्या होगी टींमों की प्लेइंग 11

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देखा जाए तो टेस्ट हो या वनडे ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में विश्व चैंपियन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर अच्छा-खासा दबदबा रहा है। बीते पांच सालों से भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार बेस्ट रैकिंग दर्ज करता आ रहा है। वहीं वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम टी20 मोड में वापस लौट आई है। टीम इंडिया 29 अक्टूबर यानी आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। पहला मुकाबला मैनूका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिलनने वाला है।

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में ये बनेंगे टीम की ढाल

भारत के लिए ओपनिंग में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी उतरने की पूरी संभावना है। गिल की क्लासिक टाइमिंग और अभिषेक का निडर खेल इस मैदान पर अहम साबित हो सकता है। वहीं हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम के प्रमुख ऑलराउंडर होंगे। शिवम दुबे अपनी ताकतवर हिटिंग और सीम बॉलिंग से पिच पर बैलेंस लाते हैं वहीं अक्षर पटेल अपनी सटीक गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जान जाते है।

तिलक या सैमसन किसे मिलेगा मौका?

मीडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं। लेकिन विकेटकीपर को लेकर टीम मैनेजमेंट के सामने संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से एक को चुनने की चुनौती है। सैमसन को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों का ज्यादा अनुभव है, इसलिए उन्हें शुरुआती बढ़त मिल सकती है।

वेदर एंड पिच रिपोर्ट

कैनबरा में कड़ाके की ठंड, बारिश के आसार कैनबरा में मंगलवार को पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में आज भी कड़ाके की ठंड होगी। यहां दिन में बारिश के आसार हैं। हालांकि, शाम को मौसम साफ रहेगा। बारिश से ठंड बढ़ सकती है। इसका असर मैच में भी दिखेगा। लो-स्कोरिंग मैच होगा, स्पिनर्स को मदद मिलेगी कैनबरा का मैदान बड़ा है। यहां लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। स्पिनर्स को मदद मिलती है। पिछले 4 मैचों में पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, शॉन एबॉट/जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Created On :   29 Oct 2025 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story