Ranji Trophy 2025: मोहम्मद शमी ने सेलेक्टरों को दिया करारा जवाब! रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, झटके 15 विकेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम का हिस्सा न बनाए जाने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल न किए जाने को लेकर जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने उनके फिट न होने की बात कही थी।
इसे लेकर जब मीडिया ने तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि अगर वह फिट नहीं हैं तो बंगाल के लिए भी उन्हें नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि अगर मैं 4 दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर क्रिकेट भी खेल सकता हूं।
अब उन्होंने बातों के अलावा अपने प्रदर्शन से भी चयनकर्ताओं को जवाब दिया है। शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए दो मुकाबलों में 15 विकेट लिए हैं। एक मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। अब देखना लायक यह होगा कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल किया जाता है या नहीं।
बता दें कि गुजरात के खिलाफ शमी ने मैच की दूसरी पारी में 5 और पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। यह मुकाबला बंगाल 141 रन से जीती थी। इससे पहले के मुकाबले में शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।
यह भी पढ़े -फॉर्म में चल रहीं स्मृति मंधाना को मिला फायदा, हासिल की वनडे करियर की बेस्ट रेटिंग, जानें टॉप-10 में कौन है शामिल?
कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी, जिसके लिए कुछ दिनों में टीम का एलान होगा। देखना होगा कि मोहम्मद शमी इंडियन स्क्वाड का हिस्सा बनते हैं या नहीं?
Created On :   28 Oct 2025 7:55 PM IST












