ICC T20 Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया...किस टीम के खिलाड़ी हैं टॉप-10 में शामिल? देखें लेटेस्ट रैंकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों ही टीमें वर्ल्ड की टॉप-2 टी20 टीमें हैं, ऐसे में मुकाबले काफी रोचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। टीम इंडिया जहां टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 की पोजीशन पर है।
इसी तरह बैटिंग और बॉलिंग में दोनों टीमों के खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों के वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया हुआ है।
टॉप बल्लेबाज
आईसीसी टी20 (मेंस) रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है। इस सूची में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। पहले नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं। उनके 926 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अभिषेक शर्मा इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 819 पॉइंट्स हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी टॉप 10 का हिस्सा हैं। उनके 698 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह आठवें नंबर पर हैं।
वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की तो टीम के धाकड़ बैटर ट्रेविस हेड 743 पॉ्इंट्स के 8वें नंबर पर हैं। वह टॉप टेन में शामिल एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
टॉप गेंदबाज
अब बात करते हैं गेंदबाजों की, तो बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के बॉलर्स अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। रैंकिंग्स में वरुण चक्रवर्ती 803 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन गेंदबाज हैं। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव 648 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया से केवल एक गेंदबाज टॉप टेन का हिस्सा है। स्पिनर एडम जम्पा 691 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर हैं।
टॉप ऑलराउंडर
आईसीसी टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी टॉप का हिस्सा नहीं है। वहीं भारत के दो ऑलराउंडर इसमें शामिल हैं। हार्दिक पांड्या 233 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस सूची में नंबर 2 पर हैं। वहीं 175 प्वाइंट्स के साथ अक्षर पटेल नंबर 9 पर हैं।
Created On :   27 Oct 2025 9:52 PM IST













