IND vs AUS: जब कोहली के पहले रन का मना जश्न, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, जानें पूरा मामला..

जब कोहली के पहले रन का मना जश्न, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, जानें पूरा मामला..

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम के दिए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। मैच के दौरान जब विराट कोहली ने अपना पहला रन लिया, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फैंस ने तालियां बजाकर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कोहली ने भी हल्का जश्न मनाया। कोहली कप्तान गिल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

इस वजह से मना जश्न...

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन में से पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में और दूसरा वनडे एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला था। इन दोनों ही मैचों में कोहली खाता नहीं खोल सके थे। ऐसा कोहली के क्रिकेट करियर में पहली बार हुआ जब वो लगातार दो वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए हों।

लगातार दो डक के बाद आज खेले जा रहे तीसरे व अंतिम वनडे में कोहली ने अपनी पहली ही गेंद पर दौड़कर एक रन लिया। यह उनकी इस सीरीज का पहला रन भी था। इस मूमेंट ने क्रिकेटर के फैंस को खुश कर दिया। सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों ने तालियां बजाईं। इस दौरान कोहली के चेहरे पर मुस्कान भी आ गई।

Created On :   25 Oct 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story