Ind vs Aus 3rd ODI: कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ति, सिडनी वनडे में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO..

कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ति, सिडनी वनडे में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO..

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने हुए टीम इंडिया को 237 रन का लक्ष्य दिया। मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार फील्डिंग नजारा पेश किया। उन्होंने मैच में दो कैच पकड़े, जिसमें सबसे शानदार था ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर मैथ्यू शार्ट का कैच।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

विराट भले ही सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हों, लेकिन इस मुकाबले में उनकी फील्डिंग काफी अच्छी रही। उनका आज लिया एक कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोहली ने तेजी से अपनी ओर आती इस गेंद को पलक झपकते ही अपने हाथों में कैद कर लिया।

देखें विराट का सुपरहिट कैच

विराट 36 साल से ज्यादा की उम्र होने के बावजूद टीम इंडिया के सबसे फिट प्लेयर में शुमार हैं। इसका नमूना उन्होंने आज फील्डिंग के दौरान पेश किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 22वें ओवर की तीसरी बार पर शानदार कैच पकड़ा। यह कैच इतना दर्शनीय था कि ग्राउंड पर दर्शक ग्राउंड पर कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे।

मैथ्यू शार्ट को किया पवेलियन रवाना

भार की तरफ से 22वां ओवर वाशिंगटन सुंदर कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे मेजबान टीम के आक्रमक बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट। ओवर की तीसरी गेंद पर शार्ट ने स्क्वायर लेग की तरफ तेज शॉट खेला, जिसे वहां मौजूद विराट कोहली ने खूबसूरत अंदाज में कैच किया। इस तरह 30 रन बनाकर क्रीज पर जम चुके शार्ट आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया को 124 रन पर अहम झटका लगा।

हासिल किया खास मुकाम

इस मुकाबले में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 163वां कैच लिया। इसी के साथ उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (160) को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इस सूची में उनसे आगे अब केवल श्रीलंकाई लीजेंड महेला जयवर्द्धने ही हैं। जिनके खाते में 218 कैच दर्ज हैं।

Created On :   25 Oct 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story