Rishabh Pant Named Captain: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया है। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं।

मैंच शेड्यूल

बता दें कि इंडिया-ए की टीम 30 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर और दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। वहीं युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया गया है।

ऋषभ पंत इस सीरीज से करेंगे वापसी

दरअसल ऋषभ पंत काफी लंबे समय से चोटिल थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे उन्हें इंग्लैंड में चोट लगी थी। लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से चोट से उबर गए हैं। वह इंडिया-ए के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

Created On :   21 Oct 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story