महिला विश्व कप पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, साउथ अफ्रीकी टीम में बदलाव

कोलंबो, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने महिला विश्व कप 2025 के 22वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम एक बदलाव के साथ उतरी है।
साउथ अफ्रीका ने मसबत क्लास के स्थान पर अयाबांगा खाका को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया।
पाकिस्तानी टीम को इस विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश है। पाकिस्तान फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है।
इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसे भारत के विरुद्ध 88 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन से शिकस्त झेली। इसके बाद बारिश के चलते इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले बेनतीजा रहे।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा। साउथ अफ्रीकी टीम 23 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 6 ही मैच जीते। इस बीच एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, अयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 2:52 PM IST