भारत के आठ प्रमुख उद्योगों ने सितंबर में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को कहा गया कि इस वर्ष सितंबर में भारत के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 3 प्रतिशत रही है। इस दौरान इस्पात और सीमेंट सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
मंत्रालय की ओर से जारी डेटा में बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बढ़ती मांग के कारण सितंबर में इस्पात उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 14.1 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है। 2025-26 के अप्रैल से सितंबर के दौरान इस्पात की संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रही।
बड़ी बुनियादी ढांचा और निर्माण परियोजनाओं में मांग बढ़ने के कारण इस वर्ष सितंबर में सीमेंट उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2025-26 के अप्रैल से सितंबर के दौरान इसका संचयी उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़ा है।
इस महीने के दौरान बिजली उत्पादन में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि उर्वरक उत्पादन में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हालांकि, सितंबर में कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 1.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी जैसे पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में सितंबर में 3.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार, कच्चे तेल के उत्पादन में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
अगस्त 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही। अप्रैल से सितंबर, 2025-26 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर अब पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.9 प्रतिशत है।
आईसीआई कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली सहित आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भार में 40.27 प्रतिशत की हिस्सेदारी आठ प्रमुख उद्योगों की है।
-आईएएनएस
एबीएस/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 7:02 PM IST