गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर लगी 26 जगहों पर आग, कई बड़ी घटनाओं में बची जान

गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर लगी 26 जगहों पर आग, कई बड़ी घटनाओं में बची जान
दीपावली पर्व के दौरान जनपद गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के भीतर आग लगने की 26 घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में घरों, फ्लैटों, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों और झोपड़ियों में आग लगने के मामले प्रमुख रहे।

नोएडा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली पर्व के दौरान जनपद गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के भीतर आग लगने की 26 घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में घरों, फ्लैटों, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों और झोपड़ियों में आग लगने के मामले प्रमुख रहे।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फायर सर्विस की टीमों ने सभी स्थानों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया और बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया। फायर स्टेशन फेज-1, फेज-2, फेज-3, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, गौर सिटी यूनिट एवं सेक्टर-58 की टीमें लगातार चौकसी में रहीं और हर कॉल पर तत्परता के साथ पहुंचकर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की।

इन 26 घटनाओं में कई मामले विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे, जिनमें पहली घटना नोएडा के सेक्टर-51 स्थित केंद्रीय विहार फ्लैट बी-38 में आग लगने की रही। सूचना पर तीन फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं। फ्लैट के भीतर धुआं भरा हुआ था और एक 50 वर्षीय महिला के फंसे होने की जानकारी मिली थी। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं फायरकर्मियों ने बी.ए. सेट पहनकर गैस सिलेंडर को बाहर निकालते हुए आग को पूरी तरह बुझाया।

दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के साइट-5, कासना स्थित गत्ता फैक्ट्री में हुई। फायर स्टेशन ईकोटेक-1 और ग्रेटर नोएडा की यूनिटों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आग को अन्य हिस्सों तक फैलने से रोका। तीसरी बड़ी घटना साइट-4, कासना स्थित सेनेटरी शोरूम परिसर में घटी। इस आग को बुझाने में करीब छह घंटे की मशक्कत लगी। चार फायर यूनिटों ने मिलकर आग को आसपास के भवनों तक फैलने से रोका।

चौथी घटना नोएडा सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स और सेक्टर-74 की अजनारा हेरिटेज सोसायटी में फ्लैट बालकनियों में हुई। फायरकर्मियों ने तेजी से पहुंचकर आग को फैलने से रोकते हुए दोनों सोसायटियों को सुरक्षित रखा।

पांचवीं घटना नोएडा सेक्टर-6 स्थित ई-18 फैक्ट्री में घटी, जहां तीन फायर यूनिटों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया और फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को बचाया। दीपावली के मद्देनजर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर फायर टेंडरों की तैनाती की गई थी। इसी सक्रिय व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण किसी भी स्थान पर बड़ी जनहानि नहीं हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story