त्रिपुरा भाजपा सांसद बिप्लब देब का टीएमसी प्रमुख पर हमला, 'अपने नाम के अर्थ को बदनाम कर रहीं ममता'

अगरतला, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब कुमार देब ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब कुमार देब ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी अपने नाम के अर्थ को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम का मतलब 'मातृत्व' (ममता) है, जबकि वह इसके विपरीत कर रही हैं।
मंगलवार को इंद्रनगर काली बाड़ी में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए देब ने कहा कि ममता जैसा नाम होने के बावजूद, एक नेता के रूप में बनर्जी का आचरण अपने राज्य के लोगों के प्रति क्रूरता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
पूर्व मुख्यमंत्री देब ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं है। हत्याएं, बलात्कार और आगजनी आम घटनाएं हो गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का व्यवहार निर्दयी बना हुआ है, मानों किसी ने उनका दिल निकाल लिया हो।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आमतौर पर उनकी करुणा और देखभाल करने वाले स्वभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता बनर्जी के कार्य इस मूल भावना के विपरीत हैं।
देब ने ममता बनर्जी की तुलना मीर जाफर से की और उन पर अपना नाम खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जैसे आज कोई भी अपने बच्चे का नाम मीर जाफर के विश्वासघात के कारण मीर जाफर नहीं रखता, वैसे ही एक दिन किसी लड़की का नाम ममता नहीं रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों से उस नाम को बदनाम किया है।
भाजपा सांसद ने आगे आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भू-माफिया से जुड़े हैं और दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के शासन में 'अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार' को समाप्त करने के लिए दृढ़ है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार बंगाल में लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं है, बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा और बंगाल को इन राक्षसों से मुक्त कराने की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 11:38 PM IST