वायरल वीडियो: पाकिस्तान फैन ने ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल से हाथ मिलाकर की शर्मनाक हरकत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इस समय टीम इंडिआ ऑस्ट्रेलिआ दौरे पर हैं। लेकिन इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे से पहले एक ऐसी घटना हुई, जिससे भारतीय फैंस गुस्सा हो गए हैं। एडिलेड में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के साथ एक फैन ने हाथ मिलाने के बहाने बेहद शर्मनाक हरकत कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। जिसमें एक शख्स शुभमन से हाथ मिलाता है और फिर अचानक पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाता है शुभमन इस हरकत से हैरान रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कई यूजर्स उस फैन की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे प्रॉपेगेंडा बता रहे हैं। वहीं, इस वीडियो की कोई पुष्टि नही हुई है यह भी संभव है कि यह वीडियो AI (Artificial Intelligence) के जरिए बनाया गया हो। हाल ही में विराट कोहली की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह पाकिस्तानी जर्सी पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे थे। बाद में पता चला कि यह फोटो भी पूरी तरह फेक थी और AI द्वारा एडिट की गई थी।
A PAKISTANI FAN TAUNTED SHUBMAN GILL IN AUSTRALIA BY SHAKING HANDS WITH HIM AND THEN SAYING "PAKISTAN ZINDABAD" IN FRONT OF HIM 😭😭😭😭
— 𝐀. (@was_abdd) October 22, 2025
pic.twitter.com/QmTi16K0jp
एडिलेड में वापसी को तैयार टीम इंडिया
दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम ने एडिलेड में जमकर प्रेक्टिस की। पहले वनडे में भारतीय टीम को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। उस हार के बाद अब एडिलेड में टीम इंडिया से जबरदस्त वापसी की उम्मीद की जा रही है। दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा है।
Created On :   23 Oct 2025 12:26 PM IST