IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन, जाने किसे मिला मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया और भारत की बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वनडे सीरीज के लिए मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े -दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
इस कारण बाहर हुए कैमरन ग्रीन
बता दें कि, मांसपेशियों में जकड़न की वजह से कैमरन ग्रीन वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि अगले महीने से शुरू होने वाली चर्चित एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "कैमरन ग्रीन कुछ समय का रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे। इसके बाद वह एशेज सीरीज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड के तीसरे दौर में खेलने की कोशिश करेंगे।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनॉली, बेन ड्वार्शुईस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुनेमैन और जोश फिलिप।
IND vs AUS ODI सीरीज शेड्यू
19 अक्टूबर- पहला वनडे (ऑप्टस स्टेडियम)
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे (एडिलेड ओवल)
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
Created On :   17 Oct 2025 12:24 PM IST












