ICC Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल में पहुंची भारत, मंधाना-प्रतिका की धाकड़ शतकीय पारी से गूंजा स्टेडियम, न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को DLS के तहत 53 रनों से हराया। भारत से ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधना और प्रतिका रावल ने शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंच दिया है।
ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका ने 134 गंदों में 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 122 रन बनाए। जबकि, मंधाना ने 95 गंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 109 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 201 गेंदों पर 212 रनों की पार्टनरशिप निभाई। इस मजबूत पार्टनरशिप की दम पर टीम इंडिया का स्कोर 340 रन तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़े -हिमानी शिवपुरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सेट पर जब टूट पड़ा दुखों का पहाड़
मैच में बारिश ने टीम इंडिया की बढ़ाई मुश्किलें
मैच के दौरान बारिश ने भी अड़चन डालने की कोशिश की। इस वजह से पहली बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को केवल 49 ओवर खेलना का मौका मिला। इसके बाद DLS के तहत 44 ओवर में न्यूजीलैंड को 325 रनों का टारगेट दिया गया। लेकिन, महज 44 ओवर में न्यूजीलैंड 271/8 रनों पर ढ़ेर हो गई।
मैच में न्यूजीलैंड से ब्रुक हॉलिडे ने सबसे ज्यादा रन जड़े। उन्होंने 84 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। इसके अलावा इसाबेला गेज 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रनों पर नाबाद रहे। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज टीम को जीताने में नाकाम रहे। जबकि, भारत से रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट गिराए।
टूर्नामेंट में लगातार तीन बार टीम इंडिया ने झेली हार
बता दें, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत रही। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, शुरुआती 2 मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब न्यूजीलैंड को धूल चटाकर टीम इंडिया ने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया है। अब टीम इंडिया आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलेगी।
मालूम हो कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया आखिरी टीम है। इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने नॉकआउट स्टेज के जरिए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
Created On :   24 Oct 2025 12:37 AM IST