IND vs AUS Match Preview: ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने कल मैदान में उतरेगा भारत, रोहित-कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में करेंगे वापसी

ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने कल मैदान में उतरेगा भारत, रोहित-कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में करेंगे वापसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 19 अक्टुबर से होने जा रहा है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि रोहित-कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि कई दिनों पहले ही मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। जानिए मैच की टाइमिंग से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड तक सभी डिटेल-

मुकाबले की खास बातें

  1. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रही है। टीम ने 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।
  2. रोहित-कोहली 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने 9 मार्च 2025 को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उतरे थे।
  3. ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस चोटिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियन टीम को लीड करेंगे। वे भारत के खिलाफ पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड की बात करते हैं दोनों के बीच 152 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं और भारत ने 58 मैच जीते हैं। 10 मैच ऐसे हुए, जो बेनतीजा रहे। हालांकि पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें तो 6 बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

पर्थ में 60% बारिश की आशंका

मैच के दिन पर्थ में दिन के समय 60 प्रतिशत और रात के वक्त 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह सर्दियां जाने का समय है और इस मौसम में बारिश होती है। ऐसे में मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

पिच रिपोर्ट

पर्थ स्टेडियम में वाका की पिच लाकर लगाई गई है। वाका की पिच दुनिया की सबसे तेज और उछाल भरी पिच मानी जाती है। यानी कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलना लाजिमी है। भारत ने पर्थ स्टेडियम पर एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 वनडे खेले हैं, हालांकि, कंगारुओं को यहां अब तक पहली जीत का इंतजार है। 3 में से 2 मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच का पेस और उछाल कम होता जाता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह(

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Created On :   18 Oct 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story