रणजी ट्रॉफी 2025-26: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम काे उपकप्तान, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पिछले दो साल से क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए यंग क्रिकेटर को बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रणजी ट्रॉफी इतिहास में सूर्यवंशी उपकप्तान बनने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने हैं। बिहार को रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 15 अक्टूबर से अरुणाचल प्रदेश के साथ खेलना है। उसके बाद 25 अक्टूबर से उसे मणिपुर के साथ मैच खेलना है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे। अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है।
यह भी पढ़े -बेटियां बेमिसाल '14 अक्टूबर' को जन्मीं भारत की दो खिलाड़ी, जिन्होंने अलग-अलग खेलों में लहराया परचम
सूर्यवंशी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जड़े शतक
14 साल के वैभव ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं। वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया में हुई मल्टी-डे सीरीज में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन पारियों में कुल 133 रन बनाए। भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे में तीन मैचों में 124 रन बनाए। इसमें एक 68 गेंदों में 70 रन की पारी भी शामिल थी। इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 174.02 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे।
IPLमें शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
वैभव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।
बिहार की रणजी टीम
सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।
Created On :   13 Oct 2025 5:54 PM IST