Women's ODI World Cup 2025: मुनीबा अली के रन आउट विवाद पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन आया सामने, डायना बेग ने कही यह बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला वर्ल्ड कप 2025 चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिन मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का सिलसिला जारी रखा है। लेकिन महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर विवादों में आ गया है। कोलंबो में हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली का रन आउट क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। यह घटना पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब हलचल मचा दी। अब इस पर पाकिस्तान महिला टीम का पहला रिएक्शन सामने आया है।
मुनीबा कैसे हुईं रन आउट?
मुनीबा अली को क्रांति गौड़ की गेंद पर एक लाइफलाइन मिला था। क्रांति की गेंद जाकर मुनीबा के बैटिंग पैड पर लगी। भारत ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। भारत ने उस फैसले पर रिव्यू नहीं लिया, जबकि रिप्ले में बाद में दिखा कि तीनों रेड थे यानी गेंद स्टंप पर लगती। लेकिन इसके तुरंत बाद मुनीबा लापरवाही में क्रीज से बाहर निकल गईं। उसी समय दीप्ति शर्मा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को सीधे स्टंप पर मार दिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद मुनीबा को आउट करार दिया। पाकिस्तान टीम और कप्तान फातिमा सना ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और मैच अधिकारियों से बात की।
#CWC25 #INDvPAK One of THE most bizarre passages of play.Huge LBW appeal. Not given out.Deepti throws (ofc she does), direct hit. Muneeba grounded bat but was in the air when the stump was disturbed. After ages, TV umpire says out.Turns out, LBW would have been out. pic.twitter.com/8jAjUuXZR2
— Vinayakk (@vinayakkm) October 5, 2025
Run-out controversy! Pakistan camp breaks silence on the incident pic.twitter.com/7bBXBnXvMN
— Gags (@CatchOfThe40986) October 6, 2025
🚨 TYPICAL PAKISTAN CRICKET 🚨- Controversy in Colombo! India did not show any sportsmanship and ran Muneeba Ali out 🇵🇰🇮🇳🤯#IndiaVsPakistan pic.twitter.com/ucnwMUL5E9
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) October 5, 2025
A controversial out of Muneeba ali hereThis will go down as a debate after the match was she out or not - pakistan chasing 247 here Looks a tough call for pakistan. #CWC2025 pic.twitter.com/FjJJwurfNK
— kashif farid (@kash8778) October 5, 2025
Run-out chaos! Why was Pak batter given out? Fatima Sana argues with official pic.twitter.com/XdlFNGSnQx
— Gags (@CatchOfThe40986) October 5, 2025
पाकिस्तान ने दी सफाई
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग से जब इस विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'मुनीबा के रन आउट का मामला अब सुलझ चुका है। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती। जो हुआ, वह अब पीछे छूट चुका है। ' डायना के इस बयान से साफ था कि पाकिस्तान टीम अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती, हालांकि कई पूर्व खिलाड़ी और प्रशंसक अब भी इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
मेल जोन्स ने समझाया नियम
कमेंट्री कर रहीं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेल जोन्स ने ऑन-एयर एमसीसी का नियम 30.1.2 पढ़कर बताया कि मुनीबा को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट के नियम 30.1.2 के अनुसार, अगर बल्लेबाज रन लेने या डाइव करने की कोशिश में नहीं है, तो उसे 'आउट ऑफ ग्राउंड' नहीं माना जाएगा, भले ही बल्ला या शरीर जमीन से संपर्क खो दे।' मेल जोन्स के मुताबिक, मुनीबा उस समय न तो रन ले रही थीं और न ही डाइव कर रही थीं, इसलिए तकनीकी रूप से उन्हें आउट नहीं दिया जाना चाहिए था।
Created On :   6 Oct 2025 1:29 PM IST