Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएंगी हाथ, इस तारीख को होगा मुकाबला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएंगी हाथ, इस तारीख को होगा मुकाबला
महिला मैच में टॉस के दौरान हैंडशेक नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मैच रेफरी के साथ भी किसी प्रकार का फोटोशूट नहीं होगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि मुकाबला खत्म होने के बाद भी हैंडशेक नहीं होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम की तरह महिला खिलाड़ी भी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएंगी। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सरकार के साथ पूरी तरह से ताल मिलाकर चल रहा है। महिला मैच में टॉस के दौरान हैंडशेक नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मैच रेफरी के साथ भी किसी प्रकार का फोटोशूट नहीं होगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि मुकाबला खत्म होने के बाद भी हैंडशेक नहीं होगा।

इंडिया महिला टीम 5 अक्टूबर को कोलंबों में पाकिस्तान की विमेंस के साथ मैच खेलेगी। एशिया कप में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान से तीन मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की, लेकिन एक भी मुकाबले में खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हैंडशेक नहीं किया था।

दरअसल, एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई मे खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 विकेट से पाकिस्तानी टीम को हरा दिया था। मैच खत्म होने के बाद कॉन्फ्रेंस में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने पर अड़ गए थे। लेकिन, भारतीय टीम ने इससे साफ इनकार कर दिया था।

इसके बाद मंगलवार को एसीसी की वार्षिक जरनल बैठक में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक सवाल किया। इसके जवाब में कहा था कि एसीसी को लिखित में कोई सूचना नहीं दी गई थी कि टीम इंडिया उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। मैं वहां पर बिना किसी कारण से ही एक कार्टून की तरह खड़ा रह गया। शुक्ला ने एसीसी और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से पूछा था कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह तो एसीसी की ट्रॉफी है, जो औपचारिक तौर पर विजेता टीम को दे देनी चाहिए थी।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच

  • श्रीलंका से मैच 30 सितंबर, गुवाहाटी
  • पाकिस्तान से मैच 5 अक्टूबर, कोलंबो
  • सा. अफ्रीका से मैच 9 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
  • ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला 12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
  • इंग्लैंड से मैच प19 अक्टूबर, इंदौर
  • न्यूजीलैंड से मुकाबला 23 अक्टूबर, नवी मुंबई
  • बांग्लादेश से मैच 26 अक्टूबर, नवी मुंबई

भारतीय महिला टीम का इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के साथ पहला मैच हुआ था। यह मैच भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर भारतीय खिलाड़ियों ने 271 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रनों पर सीमट गई।

Created On :   2 Oct 2025 1:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story