INDW vs AUSW Womens World Cup 2025: 331 रनों का टारगेट रहा बेकार! एलिसा हीली की शतकीय पारी ने तोड़ा भारत के जीत का ख्वाब, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2025 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3 विकेट से हराया। इसी के साथ टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार दूसरी बार हारी है। सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 330 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के अंतिम 6 गेंदों पर 3 विकेट के साथ जीत दर्ज की। बता दें, यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का अब तक सबसे सफल रन चेज है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टन एलिसा हीली के शतक ने टीम इंडिया के विशाल स्कोर पर पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया
मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 331 रनों का टारगेट दिया था। मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने इससे बड़ा स्कोर रख सकती थी। लेकिन, टीम इंडिया ने अंतिम 6 विकेट मात्र 36 रनों के अंतराल में गंवा दिए थे। टीम इंडिया से स्मृति मंधाना ने 80 रन और प्रतिका रावल ने 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद बाकी के बल्लेबाज इतना बड़ा रन स्कोर नहीं कर पाए।
महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रन चेज करके अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कैप्टन एलिसा हीली की बेमिसाल शतकीय पारी की अहम भूमिका रही। बता दें, एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। एलिसा ने टीम इंडिया के खिलाफ 142 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से पहले महिला वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के नाम सबसे बड़ी जीत करने का रिकॉड दर्ज था। बता दें, साल 2024 में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रनों के टारगेट को चेज किया था।
यह भी पढ़े -'दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता,' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर
एलिसा हीली ने खेली बेमिसाल शतकीय पारी
भारत के खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज करने उतरी एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने 85 रनों की सलामी साझेदारी को निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शानदार ओपनिंग दी। वहीं, एश्ले गार्डनर की 45 रनों की पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण रही। इसके अलावा एलिस पेरी ने 47 रन की पारी खेली। पिच पर एलिस पेरी की बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मैच के अंत तक क्रीज पर बनी रही।
इस मैच के साथ ही महिला वर्ल्ड कप 2025 में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने 3 विकेट से मुकाबला हारा था। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को 3 विकेट से हराया है। वहीं, महिला वर्ल्ड कप में अब तक भारत ने 2 मैच में ही जीत हासिल की है। जीते हैं और 2 हारे हैं। यदि आने वाले मैचों में भी भारत का प्रदर्शन ऐसा ही रहा,तो उसके सेमीफाइनल में जाने का सफर मुश्किल हो जाएगा।
Created On :   13 Oct 2025 2:40 AM IST