Australia vs India, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से पहला वनडे मैच जीत, टीम इंडिया के इन टॉप खिलाड़ियों का नहीं रहा खास प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से पहला वनडे मैच जीत, टीम इंडिया के इन टॉप खिलाड़ियों का नहीं रहा खास प्रदर्शन
पहले मैच में सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को जीतकर टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली सीजन के बीच आज पहला वनडे मैच, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। इस सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को जीतकर टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा।

आज का मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता भारतीय टीम को दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.2 ओवर में हासिल कर लिया। केप्टन निचेल मार्श ने 46 रनों के साथ नाबाद पारी खेली। उनके अलावा जोश फिलिप ने 37 रन बनाए।

प्लॉप रहे भारत के ये खिलाड़ी

इस मैच में भारत के टॉप 4 खिलाड़ियों का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था, रोहित शर्मा ने 10, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। चौथें नबंर पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना पाए। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को, पारी के बीच रुक-रुककर बारिश का सामना करना पड़ा। इस कारण से मुकाबले को चार बार रोका गया था। पहली बार मुकाबले को 9वें ओवर में रोका गया था। इस दौरान तक कप्तान गिल, कोहली और रोहित आउट हो गए थे। जब दोबार मैच शुरू हुआ तो शुरुआत में ही श्रेयस अय्यर आउट हो गए थे।

टीम इंडिया प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग-11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Created On :   19 Oct 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story