Women's World Cup: इंग्लैंड महिला टीम ने 4 रनों से जीता मैच, इसी के साथ सेमीफाइनल में हो गई एंट्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को विमेंस वर्ल्ड कप टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने शहर के होलकर स्टेडियम में 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी नॉकआउट राउंड में चली गई हैं।
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने बैंटिंग को चुना। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 8 विकेट खोकर 288 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा। पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने 109 रनों की पारी खेली। वहीं, दीप्ति शर्मा ने चार विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने 41 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे। इसके बाद से भारत ने अगले 4 ओवर में 3 विकेट के भारी नुकसान हुआ। भारतीय खिलाड़ी 50 ओवर में 284 रन ही बना सके।
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 88, हरमनप्रीत कौर ने 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली। इंग्लिश टीम के कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट चटकाए। लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एकलस्टन ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग-XI
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरणी।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-XI
एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
Created On :   20 Oct 2025 2:14 AM IST