सिडनी मैच: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने एक और भारत ने टीम में किए दो बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने एक और भारत ने टीम में किए दो बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आखिरी मैच में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर मेजबानों ने 2-0 की अजेय बढ़त पहले से ही बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में एक चेंज किया है ,टीम में जेवियर बार्टलेट की जगह एलिस की वापसी हई है। भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। कुलदीप और प्रसिद्ध को नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह की जगह लिया गया है। नीतीश रेड्डी को दूसरे मैच के दौरान चोट लगने के कारण बाहर किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 खिलाड़ी इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।


Created On :   25 Oct 2025 9:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story